शासकीय महाविद्यालय परिसर में अचानक लगी आग,फायर ब्रिगेड ने बुझाई
मुलताई। नगर के बोरदेही मार्गबपर स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को 11.50 बजे के लगभग परिसर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।कालेज प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने परिसर में लगी आग को बुझाया गया। मिली जानकारी अनुसार महाविद्यालय परिसर में घास फूस रहता है। खेल मैदान तथा आवागमन के मार्ग को छोड़कर शेष स्थान रिक्त है। जिसमे घास फूस रहता है। शुक्रवार को तेज गर्मी के चलते अचानक आग घास में लग गई।हालाकि आग जानी से कोई नुकसान नहीं हुआ। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।