शासकीय महाविद्यालय मुलताई में प्रयोगशाला एवं ग्रंथालय में हुआ कार्यशाला काआयोजन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोमवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। वनस्पति शास्त्र के डॉ एल एल राउत, प्राणी शास्त्र विभाग के डॉक्टर विनय राठौर एवं पुस्तकालय के प्रकाश नागले द्वारा महाविद्यालय में वनस्पतिशास्त्र विभाग प्राणी शास्त्र विभाग एवं पुस्तकालय में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को लैब सामग्री की उपयोगिता एवं उसका उपयोग तथा पुस्तकालय में रखी पुस्तकों के विषयों में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं सहित अन्य प्राध्यापक गण भी उपस्थित रहे।