Sun. Dec 22nd, 2024

शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रतिक को लाभ दिलाना मेरी प्राथमिकता:चंद्रशेखर देशमुख

मासोद। केंद्र सरकार तथा प्रदेश सरकार की जन हितकारी योजनाओं से वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम पचधार से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम पचधार से नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कन्या पूजन के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने उद्बोधन देते हुए बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना उनका एकमात्र लक्ष्य है। इस लक्ष्य पर उनका सत प्रतिशत ध्यान रहेगा कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। वही भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भास्कर मगरदे ने भी उद्बोधन मे शासन की चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ दिलाने की बात कही। साथ ही इस यात्रा के कार्यक्रम में खाद्य विभाग कृषि विभाग महिला बाल विकास विभाग स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीण जनों को योजनाओ की जानकारी दी जिसका नवनिर्वाचित विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने विभागों की लगी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में एसडीएम तृप्ति पटेरिया तहसीलदार डाली रैकवार, जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाडे, भाजपा मासोद मंडल विजय घोडकी सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *