शिक्षक की पहल पर ग्रामीणों ने लिया पौधों को पालने का संकल्प
मासोद। एक पौधा मां के नाम के तहत स्कूलों व आंगनबाड़ी में हुआ पौधारोपण वहीं ग्रामीण सहित विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल व पालने का संकल्प लिया गया। प्रभात पट्टन जनपद शिक्षा केंद्र के इटावा ग्राम के अंतर्गत मंदिरढाना स्कूल व आंगनबाड़ी में पौधारोपण किया गया। जिसमें शिक्षक सुखदेव पातुलकर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व ग्राम के गनमान्य नागरिक सहित प्रत्येक विद्यार्थियों ने छायादार व फलदार पौधों को लगाया। वहीं सुखदेव पातुलकर ने ग्रामीणों को समझाइए दी कि हमें वृक्ष काटने के बजाय वृक्ष लगाने का काम करना चाहिए। क्योंकि जब शरीर पर दवा बेअसर होती है तो सिर्फ शरीर को ताजा व शुद्ध हवा एवं ऑक्सीजन ही हमें जीवित रखेंगी। इसके लिए हर व्यक्ति का कर्तव्य बनता है की बारिश के दिनों में पांच-पांच पौधे लगाए। क्योंकि बारिश के दिनों में पौधे जल्दी ही अपने आप पनपने लगते हैं। वही ग्रामीणों ने इस पहल पर शिक्षक का आभार माना और अपने घरों के परिसर में पौधे लगाने का संकल्प लिया।