शिवलिंग तथा नंदी की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा
मासोद।प्रभात पट्टन तहसील के ग्राम मासोद पूर्व से निर्मित राम मंदिर में नए शिव मंदिर का निर्माण कर दो दिवसीय महोत्सव के साथ शिवलिंग व नन्दी जी की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। महोत्सव का आयोजन मासेद निवासी कुंवरलाल सोनी द्वारा किया गया। जिन्होंने बताया कि उनकी सालो पुरानी अभिलाषा थी कि राम मंदिर में राम जी के साथ शिव मंदिर भी होना चाहिए। जिसके लिए ग्राम वासियों के सहयोग से मंदिर निर्माण किया गया एवं ग्रामीण कुंवरलाल सोनी द्वारा होशंगाबाद से शिवलिंग एवं नंदी जी को लाया गया था। तरुण सोनी ने बताया कि मंगलवार को नंदी व शिवजी की शोभायात्रा व कलश यात्रा निकाल कर ग्राम भ्रमण किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की गई। वहीं भगवान भोलेनाथ व नंदी जी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व ग्रामीणों द्वारा रात भर भजन कीर्तन किया गया। जिसके बाद बुधवार को शुभ मुहूर्त में पंचामृत पंचगव्य एवं दसविद से स्नान कराकर अभिषेक किया गया। साथ ही हवन पूजन की पूरी विधि विधान के साथ भागवताचार्य पं. विजय पाठक द्वारा शिवलिंग, कलश एवं नंदी की स्थापना कर प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके उपरांत प्रसादी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं द्वारा प्रसाद ग्रहण किया गया।