शिव भक्तों ने घर घर पीले चावल बांटकर दिया आमंत्रण
मुलताई। सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति के तत्वाधान में दिनांक 2 अगस्त 2024 को मां ताप्ती का जल लेकर कावड़ यात्रा मां ताप्ती की पवित्र नगरी धार्मिक स्थल श्री क्षेत्र मुलताई से प्रारंभ होगी। जो दिनांक 5 अगस्त 2024 को शिवधाम सालबर्डी पहुंचकर शिव भक्तों द्वारा भगवान शिव का मां ताप्ती जल से अभिषेक किया जाएगा। यात्रा विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरेगी जहा शिव भक्तों के रुकने और भोजन, चाय, अल्पाहार की व्यवस्था की गई हैं। विभिन्न पड़ावों पर व्यवस्था की जिम्मेदारी गणेश साहू और भास्कर मगरदे ने संभाली। है दिवस उनके द्वारा सभी पड़ावों पर जाकर व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।
सर्वमंगल कावड़ यात्रा दिनांक 2 अगस्त को मां ताप्ती तट स्थित राम मंदिर के परिसर में मां ताप्ती के जल के साथ कावड़ो की पूजा के साथ समय सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसके बाद यह यात्रा अपने विभिन्न पड़ाव जिनमें रायअमला, आष्टा, मासोद, इटावा, गेंहूबारसा, चारसी, बोरपेंड होते हुए दिनांक 4 अगस्त को शिव धाम सालबर्डी पहुंचेगी जहा रात्रि विश्राम के बाद दिनांक 5 अगस्त के सुबह भगवान शिव के जल अभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा।
इस यात्रा के लिए सर्वमंगल कावड़ यात्रा समिति के शिव भक्तों द्वारा आज घर घर जाकर पीले चावल के साथ आमंत्रण दिया जा रहा हैं और सभी शिव भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में यात्रा में शामिल होनी की अपील की जा रही हैं।