शीघ्र प्रारंभ होगा ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य, सेतू निर्माण संभाग कार्यालय ने लगाया बोर्ड
मुलताई,ताप्ती समन्वय। नगर से होकर खेड़ली बाजार जाने वाले मार्ग पर रेल्वे गेट के बार बार बंद रहने से होने वाली समस्या के निराकरण हेतु मार्ग पर आवागमन करने वाले सैकड़ों ग्राम वासियों को राहत देने हेतु ओवर ब्रिज निर्माण की मांग अब पूरी होने की कगार पर पहुंच गई है। जिसके लिए मार्ग के साइड में लोक निर्माण विभाग सेतू संभाग कार्यालय भोपाल द्वारा बोर्ड लगाया गया है।
बोर्ड लग जाने से यह तय हो गया की ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। सेतू निर्माण संभाग कार्यालय भोपाल द्वारा लगाए गए बोर्ड पर कार्य का नाम मुलताई बोरदेही मार्ग में रेल्वे समपार क्रमांक 265 पर आरओबी निर्माण तथा प्रशासकीय स्वीकृत राशि 2043.60 लाख दर्ज किया है। साथ ही ठेकेदार का नाम तथा पर्यवेक्षण हेतू जिम्मेदार अधिकारियों के नाम के साथ ही शिकायत एवम् सुझाव हेतु अधिकारी के नाम का उल्लेख किया है।