शुभ मुहूर्त में होगी अग्र पूज्य भगवान गणेश प्रतिमाओं की स्थापना
मुलताई। नगर सहित आंचलिक क्षेत्र में आज गणेश चतुर्थी पर शुभ मुहूर्त में गणेश प्रतिमाओं की विधिविधान से पूजा अर्चना कर स्थापना की जाएगी। अनेकों स्थानों पर सार्वजनिक रूप से भी गणेश प्रतिमाएं स्थापित होती है। जबकि अधिकांश छोटी गणेश प्रतिमाएं घरोघर स्थापित की जाती है। पूरे दस दिनों तक सुबह शाम भक्ति भाव से पूजा अर्चना आरती का दौर जारी रहेगा।वही अनंत चतुर्दशी पर भगवान गणेश को विदाई देकर विसर्जन किया जाएगा।