शैक्षणिक भ्रमण पर आमला से आए छात्राओं के दल को दी जानकारी
मुलताई। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंचम सिंह के निर्देशन में व्यवसायिक शिक्षा हेल्थ केयर भ्रमण हेतु शासकीय कन्या उच्चतर माध्यिम विद्यालय आमला से 50 छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुलताई का भ्रमण कराया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को समस्त संक्रामक बीमारी एवं संपूर्ण स्वास्थ्य की जानकारी देकर बीमारियों से बचाव के बारे में समझाईस दी गई। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ पंचम सिंह द्वारा सभी छात्राओं को संक्रामक बीमारी की जानकारी, स्वास्थ्य शिक्षा, एवं बीमारी से बचाव पर जानकारी दी गई। डॉ सरिता कालभोर महिला एवं प्रसुति रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं संबंधी बीमारी एवं बचाव की जानकारी दी गई।
मलेरिया इंस्पेक्टर द्वारा मलेरिया डेगू चिकनगुनिया से संबंधित जानकारी एवं बचाव की जानकारी दी गई। जिसके बाद छात्राओं को प्रयोगशाला, एनआरसी, वेक्सिन, दवाई भंडार कक्ष, जीडीएम एवं एक्सरे कक्ष का भ्रमण कर जानकारी से अवगत कराया गया। छात्राओं के साथ आमला से शिक्षिका श्रीमती माया चौधरी, श्री कोमल चौकीकर, श्री संदीप कुमार चौकीकर उपस्थित थे।