श्रीमति आरके खेरे की स्मृति में 26 जनवरी को पुरस्कृत होगे 7 विद्यार्थी
नगर में एमपी बोर्ड तथा सीबीएसई के टॉपर को मिलेगी शील्ड
मुलताई। नगर में 26 जनवरी को गांधी चौक में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान स्व. श्रीमती आरके खेरे की स्मृति में कक्षा 10 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों पुरस्कृत किया जाता है। इसी तारतम्य में इस वर्ष एम पी बोर्ड तथा सी बी एस ई में टॉप करने वाले 7 विद्यार्थियों को श्रीमति खेरे के सुपुत्र गगनदीप खेरे द्वारा मुख्य अतिथियों के हस्ते पुरस्कृत कर शील्ड प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में एम पी बोर्ड के टॉपर बच्चों को पुरस्कृत किया जाता था,किंतु इस वर्ष सीबीएसई के विद्यार्थियों को भी शामिल किया गया है।
इन विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत
नगर में संचालित सरकारी तथा निजी स्कूलों में अध्यनरत कक्षा 10 में टॉप करने वाले विद्यार्थियों में एमपी बोर्ड कक्षा 10 वी की न्यू कार्मल कान्वेंट स्कूल की छात्रा श्रावणी पिता लोकेश भावसार ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं इसी स्कूल की छात्रा किरण पिता राजेश सोनी ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा गुरुकुल विद्या मंदिर की छात्रा आयुषी पिता गजानंद खवसे ने 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह सीबीएसई बोर्ड में ड्रीम्स प्ले पब्लिक स्कूल के छात्र पीयूष पिता अशोक हिंगवे ने 95.2 तथा वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के दीप पिता सुरेश वाड़बुदे ने भी 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनो ही विद्यार्थियों को प्रथम स्थान पर आने पर पृथक पृथक शील्ड प्रदान की। जाएगी। वहीं वसंत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हर्ष पिता श्रीदास पांसे ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर करोला पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिष्का पिता लखनलाल राउत ने 93.8 प्रतिशत अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी टॉपर विद्यार्थियों को 26 जनवरी को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।