श्री गजानन महाराज के प्रकट उत्सव पर निकाली पालकी यात्रा

मुलताई। पवित्र नगरी में संत गजानन महाराज के प्रकट उत्सव पर श्रद्धालु भक्तों ने बाबा की पालकी यात्रा बजे गाजे के साथ निकाली। पालकी यात्रा ताप्ती तट से प्रारंभ होकर दुर्गा मठ से फव्वारा चौक,जैन कोल्ड्रिंक्स रोड से होते हुए गांधी चौक, गुरूसाहब मंदिर से थाना रोड होते हुए जय स्तंभ से वापस मंदिर स्थल पहुंच कर समाप्त हुई। पालकी यात्रा के दौरान नागरिकों ने जगह जगह पालकी यात्रा का स्वागत कर पूजा अर्चना की गई। पालकी यात्रा के समापन के पश्चात भंडार प्रसादी में झुनका भाकर वितरण किया गया।