श्री राम जन्मोत्सव पर निकाली भव्य शोभा यात्रा में डीजे धुमाल,झांकियां आकर्षण का केंद्र रही
मुलताई। नगर में प्रति वर्ष श्री रामनवमी पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी तीन दिवसीय आयोजन के तहत सोमवार को देवी जागरण का आयोजन किया गया। वही मंगलवार को भव्य वाहन रैली के साथ निशान यात्रा निकाली गई थी।
श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को श्रीराम जन्मोत्सव समिति मां दुर्गा हिंदू संगठन बस स्टैंड द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल डीजे धूमांल तथा प्रभु श्री राम की प्रतिमा तथा अयोध्या के राम दरबार, शंकर पार्वती, राधा कृष्ण,काली जी सहित अन्य सजीव झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शोभा यात्रा में क्षेत्रीय विधायक चंद्रशेखर देशमुख सहित श्रीराम जन्मोत्सव समिति मां दुर्गा हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए।