श्री सांई ऑटोमोबाइल्स शोरूम का भव्य शुभारंभ
मुलताई में भी बुलेट की सेल्स व सर्विस मिलेगी
मुलताई, ताप्ती समन्वय। नवरात्र के पावन पर्व में श्री सांईऑटोमोबाइल्स शोरूम का भव्य शुभारंभ सोमवार को अरिहंत लॉन के सामने अंबेडकर वार्ड मुलताई में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
रॉयल इनफील्ड कंपनी की बुलेट की अब मुलताई में भी सेल्स व सर्विस की सुविधा उपलब्ध होगी। संस्थान के प्रोपराइटर जितेंद्र सिंह ठाकुर (अमित पटेल), उज्जवल सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर आए सभी गणमान्य नागरिकों का आभार माना।