Sun. Dec 22nd, 2024

संघ कार्यकर्ताओं ने नागरिकों को तिलक लगाकर हिंदू नव वर्ष की दी बधाई

मुलताई।गुडी पड़वा पर्व पर मंगलवार को नगर के ताप्ती सरोवर के पास महा आरती द्वार के सामने संघ कार्यकर्ताओं ने नागरिकों तथा राहगीरों को तिलक लगाकर नव वर्ष की बधाई दी है। वहीनगर के बस स्टैंड पर भी प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। पिछले 23 सालों सेप्याऊ संचालित किया जा रहा है। प्याऊ के शुभारंभ के पहले दिन आम जनो को को शरबत पिलाया गया है। मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ताप्ती तट स्थित क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज भवन में नववर्ष चैत्र प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर्व की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाही आशीष शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विक्रम संवत के आधार पर ही हिंदू मांगलिक कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय काल गणना का प्रथम दिवस भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा है। यह तिथि विज्ञानी और प्रामाणिक है।
भारत सहित विश्व में कही भी रहने वाले हिंदू मांगलिक कार्य विक्रम संवत के आधार पर ही करते हैं। यह तिथि ऐसी है जिस दिन अनेक प्रमुख काम हुए।जिनमे भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ तो महर्षि दयानंद ने आर्य समाज की स्थापना की। नवरात्र भी इस दिन से प्रारंभ होता है। इसलिए नववर्ष का त्योहार धूमधाम से मनाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *