Tue. Mar 11th, 2025

संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने ग्राम दौड़ी में चौपाल लगाकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं,पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करने के दिए निर्देश, लापरवाही पाए जाने पर होगी कार्रवाई

बैतूल। संभागायुक्त के.जी. तिवारी ने सोमवार को बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के साथ शाहपुर तहसील के ग्राम दौड़ी पहुंचकर पेयजल सहित अन्य योजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कई मामलों का त्वरित निराकरण भी किया गया। संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्राम में उपलब्ध हैंडपंप और उनकी स्थिति के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से आंगनवाड़ी संचालन तथा राशन वितरण के संबंध में भी जानकारी ली। वहीं ग्रामीणों के समक्ष ही महिला एवं बाल विकास, खाद्य विभाग एवं विद्युत विभाग की भी समीक्षा की। संभागायुक्त और कलेक्टर द्वारा ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाए जाने का सकारात्मक प्रयास स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। ग्रामीण जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना करते नजर आए।

खराब हैंडपंपों की शीघ्र मरम्मत कराने के दिए निर्देश

ग्राम चौपाल में ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताने पर संभागायुक्त श्री तिवारी ने खराब हैंडपंपों की शीघ्र मरम्मत कराने तथा ऐसे हैंडपंप जिनसे गंदा पानी आ रहा है उन हैंडपंपों की पूरी लाईन चेंज कराने, पाईप लाईन बढ़ाने , प्लेटफॉर्म बनाने और वैकल्पिक उपाएं यथाशीघ्र कर पेयजल व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का निरीक्षण कर पेयजल व्यवस्था के संबंध में उनसे बात करें और ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल व्यवस्था के संबंध में उन्हें अवगत कराएं। पानी को लेकर ग्रामीणों को परेशान न होना पड़ें। ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्याओं का त्वरित निराकरण कराएं।

प्रतिदिन खुली रहे आंगनवाड़ी

संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्रामीणों से आंगनवाड़ी केंद्रों के संचालन की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास से जुड़ी योजनाओं का शासन की मंशानुसार प्रभावी ढंग से संचालन किया जाए। साथ ही शासन की मंशा से मैदानी अमलों को भी स्पष्ट रूप से अवगत कराए, ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को प्रतिदिन अलर्ट रहने और सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री तिवारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि निर्धारित कार्य दिवसों में कोई भी आंगनवाड़ी बंद न रहे। जिला समन्वयक से आंगनवाड़ी खुलने की जानकारी प्राप्त कर आंगनवाड़ियों की सतत मानिटरिंग करें। इस दौरान मैदानी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर सख्त‍ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जनसंख्या के अनुपात में 0 से 3 वर्ष के बच्चोंं और गर्भवती महिलाओं के पंजीयन कराने, उन्हें पुरक पोषण वितरित कराने सहित अन्य योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों से राशन वितरण, उपार्जन की ली जानकारी—

संभागायुक्त श्री तिवारी ने ग्राम चौपाल में ग्रामीणों से राशन वितरण की भी जानकारी ली। इसके अलावा खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उपार्जन की तैयारियों की जानकारी ली। साथ ही धान के भगुतान की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को डीएफओ लागिन से स्टॉक सत्यापन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण कराने, मोबाईल सीडिंग, ई-केवायसी, ई श्रम पोर्टल पर पंजीयन की कार्यवाही भी पूर्ण करने की हिदायत दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *