संयुक्त कलेक्टर ने किया खंबारा चेक पोस्ट का निरीक्षण
मुल्ताई । लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद प्रशासनिक अमला मुस्तैद हो गया है। चेक पोस्ट ,बार्डर, जिले की सीमाओं पर गस्त चेकिंग बढ़ा दी है। गौरतलब है कि मुलताई नगर की सीमा महाराष्ट्र सीमा से सटी होने के कारण प्रशासनिक अधिकारी मुलताई पर ज्यादा फोकस रखते है।इसी तारतम्य में बुधवार को संयुक्त कलेक्टर द्वारा खंबारा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया,तथा तैनात अधिकारियों को सघन व बारीकी से जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम तृप्ति पटेरिया,तहसीलदार अनामिका सिंह सहित एसएसटी टीम प्रमुख रूप से मौजूद रही।