संविधान दिवस के अवसर पर कार्यशाला आयोजित
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मुलताई में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान के महत्व पर प्रार्थना सभा, चर्चा, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो डी ऑर कालभोर द्वारा की गई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य ने भारत रत्न डॉ बी आर आंबेडकर के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में संविधान के बारे बताया गया हमारा संविधान कठोर और लचीला दोनों है। आधारभूत संरचना इसका मुख्य गुण है जिसे बदला नहीं जा सकता। संविधान में हमारे मौलिक अधिकार और मौलिक दायित्वों भी दिए गए है। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पोस्टर मेंकिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला बना कर संविधान का महत्व बताया, मंच संचालन डॉ अभिनीत सरसोदे द्वारा किया गया, कार्यक्रम पांढुर्णा से आए वक्ता जितेन्द्र सिंह द्वारा संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।