संविधान दिवस पर बाबा साहब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुलताई।संविधान दिवस पर नगर के बेरियर नाके पर अंबेडकर चौक में आनंद बौद्ध विहार समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें डॉ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया गया।
समिति के अध्यक्ष श्रीराम लोखंडे, सचिव सहदेव पाटिल, माधवराव गुजरे, शांतिलाल नागले, श्रावण गुजरे, मनीराम गुजरे, श्रावण निरापुरे आदि ने बताया कि नगर में रविवार को संविधान दिवस मनाया गया।
वहीं सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आनंद बौद्ध विहार में खीर दान और भोजन दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जायेगा।
आगामी 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ भीमरावअंबेडकर के महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास सामूहिक त्रिशरण, पंचशील और वक्तव्य के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।