Sun. Dec 22nd, 2024

सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों से बना रहता है दुर्घटना का खतरा


मुलताई। नगर के मध्य से गुजरने वाले मुख्य मार्ग के दोनो ओर वाहन खड़े किए जाने से दुर्घटना का खतरा बना रहता है। नगर के बस स्टैंड के आगे तहसील कार्यालय के मुख्य द्वार के पास भरी वाहन खड़े किए जा रहे है। वही सड़क किनारे यात्री बसे भी खड़ी कर सवारियां बैठाई जाती है। इस दौरान मार्ग पर जाम लग जाता है। जबकि तहसील कार्यालय सहित बैतूल रोड से लेकर नागपुर नाका तक सड़क के दोनों ओर खड़े रहने वाले ट्रकों से दुर्घटना का खतरा बना रहता है।कारण मुख्य मार्ग को नगर के अनेकों गालियां जुड़ती है। ऐसे में सड़क किनारे खड़े वाहनों से मुख्य मार्ग तथा एप्रोच रोड से आने वाले वाहन चालकों को आने वाले वाहन नजर नहीं आते जिससे वाहनों के टकराने का खतरा बना रहता है। स्थानीय प्रशासन को सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले वाहनों को हटवाने की पहल करना चाहिए ताकी सड़क किनारे खड़े वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोक जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *