सड़क किनारे सजने लगी राखी की दुकानें
मुलताई। आगामी दिनों में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा। राखी के त्योहार को देखते हुए बाजार में राखियों की दुकान सड़क किनारे सजने लगी है।नगर के जय स्तंभ चौक से लेकर फव्वारा चौक तक दर्जनों राखी की दुकानें लग गई है। दुकानों में रंगबिरंगी आकर्षक राखियां राहगीरों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। हालांकि राखी के त्योहार को तेरह दिन है,किंतु क्षेत्र में नागपंचमी के बाद से ही रखिया भेजने की प्राचीन परंपरा रही है।जिसके कारण नागपंचमी के पूर्व से बाजार में राखियों की दुकान सज जाती है।
उल्लेखनीय है कि मुलताई सहित आंचलिक ग्रामीण क्षेत्र में नागपंचमी पर्व पर सिदोरी जिसमे (गूंजे पपड़ी) मायके से बेटियों के यहां पहुंचाई जाती है। सिदोरी के साथ मा अपनी बेटी के लिए देव राखी भिजवाती है,तथा बहन किसी कारण से रक्षाबंधन पर अपने भाई के नहीं आ पाती वह सिदोरी पहुंचने वाले के हाथ अपने भाई के लिए राखी पहुंचाती है। इसी के चलते नगर सहित आंचलिक ग्रामीण क्षेत्र में नागपंचमी के पूर्व से राखियां खरीदने के लिए दुकानों पर खरीददारी करने वाले पहुंचने लगते है।