सड़क दुर्घटना में घा यल की मौ त
बैतूल। चलती बा ईक के अनि यंत्रि त हो ने से उस पर सवार बुजुर्ग गिर गया था जिसे गंभीर चो ट आने पर परिजनों द्व नागपुर में उपचार कया जा रहा था । उपचार के दौरान कल उनकी मौ त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसा र अशो क पिता गणपत दहा ड़से उम्र 54 वर्ष निवासी मुलताई 8 तारीख को बोरदही रोड पर ग्रा म करपा के पा स चलती बा इक से अचानक अनि यंत्रि त हो कर गि र गया था
जि समें उसे सर में गंभीर चोटें आई थी । घटना की जानकारी लगने पर परि जन बुजुर्ग को गंभीर हालत में जिला अस्पता लेकर पहुंचे थे और भर्ती कराया था परंतु हालत गंभीर होने के कारण परिजन उसे नागपुर इलाज के लिए लेकर गए थे जहां पर बुजुर्ग का उपचार किया जा रहा था ।
बुधवार परिजन बुजुर्ग को वापस जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया । जिसके बाद शव का गुरुवार जिला अस्पताल
में पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।