सड़क दुर्घटना में 2 घायल
मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम डहुआ के पास बुधवार रात में सड़क पर अचानक आवारा कुत्ते के आ जाने से मोटर साईकिल बेकाबू कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में एक बुजुर्ग और उसका नाती घायल हो गए। दोनों को नगर के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 9 बजे डहुआ निवासी कालूराम खवसे और उनका नाती पियूष देशमुख मुलताई आ रहे थे। रोड पर अचानक मोटर साईकिल के सामने के पहिए में अचानक कुत्ता आ गया। जिससे मोटर साईकिल बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में दोनों के सिर, छाती, हाथ-पैर में गंभीर चोट आई। परिजनों ने उन्हें तत्काल नगर के एक प्राइवेट अस्पताल लाकर भर्ती किया गया है, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को नागपुर रेफर किया गया है।
कालूराम ने बताया कि अंधेरे में अचानक सड़क पर आवरा कुत्ता आया और सीधे सामने के पहिए में फंस गया। वह जब तक मोटर साईकिल संभाल पाते, तब तक मोटर साईकिल अनियंत्रित हो गई थी।