Mon. Dec 30th, 2024

सड़क निर्माण में धांधली के जनपद सदस्य ने लगाए आरोप, साइड शोल्डर में डाली काली मिट्टी

मासोद।बिसनूर से गेहूबारसा सड़क निर्माण कार्य में नियमों का पालन नहीं होने तथा साइड सोल्डर में काली मिट्टी डालने से फिसल कर वाहन चालक गिरकर जख्मी हो रहे है। जंप सदस्य ने ठेकेदार और अधिकारियों पर धांधली के आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बिसनूर से रजापुर गेहूबारसा तक बनी 15 किलोमीटर लंबी सडक निर्माण में लापरवाही के आरोप क्षेत्रिय जंप सदस्य शरद प्रफुल ठाकरे द्वारा लगाए गए हैं।। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा बनाई इस सड़क के मेंटनेंस में लापरवाही हो रही है। सड़क जगह जगह से उखड़ रही है। और साईड सोल्डर में भी मुरम की जगह काली मिट्टी डालकर बिछा दी है। जिससे दो पहिया वाहन चालक फिसल कर घायल हो रहे हैं। करीब दो साल से मेंटनेंस के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। जनपद सदस्य शरद ठाकरे ने जिला कलेक्टर और मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के सीईओ के नाम शिकायत करते हुए सडक निर्माण में लापरवाही और मेंटनेंस कार्य में धांधली की जांच करके दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। जनपद सदस्य ने बताया कि जगह- जगह गड्ढे होने लगे हैं। साईड सोल्डर में काली मिट्टी डाली गई है। वाहन चालको को परेशानी हो रही है। सवासन जामठी, रोड का भी डामर उखडने लगा है। जनपद सदस्य द्वारा सडक निर्माण कार्य में धांधली का आरोप लगाकर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *