सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
मुलताई। नगर से होकर बोरदेही की ओर जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार रात 8 बजे लगभग बाड़ेगाँव जोड़ पर अज्ञात मोटर साईकिल ने एक अन्य मोटर साईकिल सवार को टक्कर मार दी।जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार मृतक मोहन पिता नान्हू 25 वर्ष निवासी बरई मोटर साईकिल से जा रहा रहा था। इस दौरान बाड़ेगांव जिद पर अज्ञात मोटर साईकिल सवार ने उसकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी।जिससे मोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस ने अस्पताल से मिली तहरीर के बाद मार्ग कायम कर जांच में लिया।