सड़क हादसे में युवक की मौत,1 घायल

मुलताई। नगर से होकर खेड़ली बाजार जाने वाले मार्ग पर लगातार सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है। जिससे कई परिवारों के परिजन असमय ही काल के गाल में समा रहे है, तो कई जिंदगी भर के लिए अपंगता का दंश झेलने को मजबूर है। दुर्घटना की कड़ी में एक और युवक ने सड़क हादसे में अपनी जान गवाई। हादसा गुरुवार शाम 7 बजे के करीब ग्राम टूरा बोरगांव के पास घटित हुआ। जिसमें एक युवक की मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक जख्मी हो गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आशुतोष पिता भुनेश्वर चिल्हाटे 21 वर्ष निवासी कुजबा अपने साथी के रविन्द्र चिल्हाटे 20 वर्ष के साथ गांव जा रहे थे। ग्राम टूरा बोरगांव स्टॉप के पहले ढलान में मोटर साईकिल दुर्घटना ग्रस्त हो गई। हादसे में आशुतोष को सिर में गंभीर चोट होने के कारण उसके दोनों कानों से तथा नाक से लगातार खून बह गया। वही रविन्द्र को भी चोट आई। दोनो घायलों को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां आशुतोष की मौत हो गई। जबकि रविन्द्र के सिर हाथ पैर में चोट आई। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया।