सदर इलाके से चोरी हुआ ट्रक
गोदाम पर खड़ा कर घर गया था ड्राइवर, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी
बैतूल। बैतूल के सदर इलाके से मंगलवार रात एक ट्रक चोरी हो गया है। ड्राइवर इसे गोदाम के पास खड़ा कर घर चला गया था। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर ट्रक की तलाश कर रही है। इस ट्रक से सीमेंट की ढुलाई होती है, जो सीमेंट व्यवसायी सेनानी का बताया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस के मुताबिक ट्रक (एमपी 48 एच 0918) को सदर स्थित गोदाम के पास खड़ा कर ड्राइवर घर चला गया था। आज जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां ट्रक नहीं था। भूषण सेनानी ने बताया की वह ट्रक से सीमेंट का परिवहन करता है। इस मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की गई है।
सीसीटीवी खंगालने पर ट्रक हाईवे से नागपुर की ओर ले जाना पता चला है, लेकिन वह मिलनपुर टोल से नहीं गुजरा है। आशंका है की चोर उसे या तो चिचोली की तरफ ले गए है या फिर उसे परतवाड़ा की तरफ ले जाया गया है। इस मामले में कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।
एएसपी कमला जोशी ने इस मामले में कोतवाली टीआई को रास्तों के सीसीटीवी खंगाले जाने के निर्देश दिए है। ट्रैफिक सूबेदार को भी पुलिस के सभी सीसीटीवी देखने के निर्देश दिए है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।