समय पर स्कूल नहीं पहुंचने, अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
मुलताई। अब समय पर स्कूल नहीं पहुंचने था लगातार अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बीते दिनों जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ द्वारा गत दिवस शासकीय नवीन हायर सेकेंडरी स्कूल में विकास खंड स्त्रीय बैठक में स्पष्ट की। बैठक में समस्त हायर सेकेंडरी,हाइस्कूल के प्रभारी, प्राचार्य तथा प्राथमिक तथा माध्यमिक संस्था प्रमुख नवीन शिक्षा सत्र मे सुबह 10 बजे शाला पहुंचे तथा 5 बजे के पहले स्कूल नहीं छोड़ने के निर्देश दिए गये। बैठक में कहा कि अवलोकन के दौरान जो शिक्षक समय पर नहीं पहुंचते एवं बिना सूचना के अनुपस्थित मिलेगे उनके विरुद्ध कार्यवाही करने की बात कही। वही स्कूली में शैक्षणिक स्तर में सुधार सहित पोर्टल पर वंचित जानकारी समय पर अपलोड करने, विद्यार्थियों को मिलने वाली शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने को कहा गया।इस अवसर पर बीईओ सक्षम बारमेटे, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक आशीष चंद्र शर्मा सहित विकास खंड के समस्त शासकीय विद्यालयों के प्रमुख उपस्थित थे।