सर्रई के ग्रामीण जूझ रहे है पेयजल समस्या से, लाईन में लगकर पीने के पानी की कर रहे व्यवस्था
मुलताई।तहसील क्षेत्र के ग्राम सर्रई के रहवासियों को मूलभूत सुविधाओं से के लिए जूझना पड़ रहा है। एक और जहां नल जल योजना के माध्यम से गांव के लोगों की समस्या दूर हो रही है वहीं ग्राम सर्रई के ग्रामीणों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लगभग 150 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। शासन लाख विकास के दावे करे लेकिन ग्राम सर्रई के ग्रामीणों को लाईन में लगकर पेयजल की व्यवस्था करना पड़ रहा है। ग्राम में एकमात्र ट्यूबवेल है जिसका पानी स्कूल के पास ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई छोटी टंकी में पहुंचाया जाता है फिर ग्रामीण टंकी में लगे नल द्वारा पानी भरते हैं। पानी कम होने के कारण टंकी पर काफी भीड़ होती है। ग्राम की महिला रेखा कामड़ी, सविता पठाडे ने बताया की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक पानी के लिए लाइन में लगना पड़ता है। उसके बाद घरेलू काम करके खेती के काम में जाना पड़ता है। इस दौरान जरूरत के मुताबिक पानी नहीं मिल पाता है । वही जो ग्रामीण ग्राम पंचायत द्वारा बनाई गई छोटी टंकी से पानी नहीं ले जा पाते हैं उन्हें दो किलोमीटर दूर से पीने का पानी लेकर आना पड़ रहा है। गांव के हैंड पंप गर्मी में सुख जाते हैं जिससे ग्रामीणों को नदी नाले या तालाबों के पानी को पीने के लिए मजबूर होना पड़ता हैं। नदी नालों का पानी पीने से बीमार होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। शासन विकास के तमाम कार्य कर रहे हैं वहीं ग्राम सर्रई में पेयजल की समस्या वर्षों से चली आ रही है। सर्रई में नल जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन तो डाली जा चुकी है लेकिन पानी की समस्या अभी भी बरकरार है। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को इस ओर ध्यान देकर ग्राम सरई के ग्रामीणों की पेयजल समस्या का समाधान करने की पहल की जाना चाहिए ताकी ग्रामीणों को पानी के लिए इधर उधर भटकना न पड़े।