सर्रई ग्राम में गाय बैल के कोठे में लगी आग, तीन बकरिया जिंदा जली
मुलताई।तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सर्रई में मंगलवार दोपहर लगभग 1:00 बजे गणपति खपरिये एवं उनके भाई श्रीराम खपरिये जिनका गाय बैल का कोठा ग्राम के बाहर गांव से ही लगा हुआ है। जिसमें अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। कोठे के पीछे घास भूसा कड़बा एवं एक मंढा बना हुआ था जिसमें गाय भैंस बकरियां एवं बैल बंधे हुए थे। वही उसके पीछे बलराम खपरिये का खेत है जो अपने खेत में काम कर रहे थे उन्हें अंगार की लपटे दिखाई दी तो उन्होंने तुरंत ही गणपति खपरिये को इसकी जानकारी दी। गणपति खपरिये एवं श्रीराम खपरिये का पूरा परिवार गांव के मकान में रहते थे जो तुरंत ही पूरे परिवार सहित कोठे पर पहुंचे तब तक बहुत तेज आग धधक चुकी थी।आग के तेज लपेट उठ रही थी । लपटे इतनी तेज थी कि कोठे के सामने पांढुर्णा रोड के सामने के मकान में भी आग की लपेट पहुंच गई थी वहीं पर एक जामुन का वृक्ष भी आग की लपटो से झुलस गया। कोठे के बाजू में कैलाश खपरिये का मकान में भी आग की लपेट पहुंच चुकी थी। जिसे तुरंत ही घर वालो द्वारा बुझा दिया। इसके बाद तुरंत ही नल जल योजना से पानी चालू किया गया एवं पास ही ज्ञानी खपरिये के कुएं से पाइपलाइन लाकर ग्रामीणों के सहयोग से लगभग 1 घंटे में आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची तब तक ग्रामीणों द्वारा लगभग 80 प्रतिशत आग बुझा चुके थे। गणपति खपरिये ने बताया कि कोठे में 40 बकरीया, 25 भैंस एवं गाय, दो जोड़ी बैल थे जिन्हें दोनों भाइयों के परिवार ने मिलकर हंसिए से रस्सी काटकर कोठे से बाहर निकला गया। वही कोठी में रखा खेती करने की सामग्री, सिंचाई के 90 प्लास्टिक पाइप एवं कोठे के पीछे 2 बैलगाड़ी, एक साइकिल एवं 3 बकरिया जल कर मारी गई। आग की लपेटे इतनी तेज थी कि आजू-बाजू के लगभग 20-25 घरों के लोगों ने अपने घरों से गैस सिलेंडर एवं अपने पेट्रोल वाहन खेतों में ले जाकर रख दिए। आग लगने के 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड पहुंचने पर फायर ब्रिगेड द्वारा 2 घंटे मशक्कत कर आग बुझाई।