Sat. Dec 21st, 2024

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतिया बिंद नेत्र परीक्षण आयोजित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतिया बिंद नेत्र परीक्षण आयोजित

मुलताई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क मोतिया बिंद नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शिविर जिला अंधत्व निवारण तथा पाढर अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों ने नि शुल्क नेत्र जांच शिवर में आंखो की जांच कराई।

शिविर में कुल 220 का पंजीयन हुआ। वही 149 मरीज मोतिया बिंद नेत्र रोग से ग्रसित पाए। मंगलवार को 57 मरीजों को पाढर अस्पताल भेजा गया। शेष को 25 तथा 26 को आपरेशन हेतु भेजा जाएगा।

शिविर में पाढर अस्पताल से डाक्टर प्रेम नयन,सहायक अभिषेक मनगील, अभिलाषा सालवे, प्रज्ञा चरपे, कृतिका मेटकर द्वारा सेवाए दी, तथा स्थानीय अस्पताल से नेत्र सहायक हेमदयाल उईके, नारायण रघुवंशी सहित अन्य स्टाफ ने सहयोग प्रदान किय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *