सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आईसीयू बीते लगभग 2 सप्ताह से बंदतात्कालिक बीएमओ ले गए चाबी
मुलताई। नगर के सरकारी अस्पताल में पिछले 12 दिनों से आईसीयू बंद पड़ा हुआ है। जिससे इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। वर्तमान बीएमओ का कहना है कि तत्कालीन बीएमओ आईसीयू की चाबी ले गए हैं। जिस कारण से आईसीयू के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा हुआ है, जिससे इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है।
उन्हें बताया कि एलटीटी कैंप के बाद महिलाओं को इसमें लिटाया जाता था, लेकिन अब इसमें ताला लगा है। उन्होंने पुराने बीएमओ से इसकी चाबी मांगी थी तो उन्होंने कहा है कि एक-दो दिन में चाबी पहुंचा देंगे, लेकिन अभी तक चाबी नहीं पहुंचाई गई है। जिससे मरीजों को परेशानी हो रही है।
सूत्र बताते है कि बीएमओ पद को लेकर खींचतान जारी है। बताया जा रहा है कि मुलताई विधायक की शिकायत के बाद बीएमओ अभिनव शुक्ला को मुलताई के सरकारी अस्पताल से तबादला कर दिया गया है तथा नए बीएमओ पंचम सिंह की नियुक्ति कर दी गई है, लेकिन अभी तक नए बीएमओ पंचम सिंह को ना तो वित्तीय प्रभार सौंपा गया हैं, ना ही अन्य प्रभार दिए हैं। ऐसे में उन्हें अस्पताल का संचालन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।