सार्वजनिक शौचालय में मिली शराब के मामले में अपराध दर्ज
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी में गुरुवार को सार्वजनिक शौचालय में शराब की पेटियां मिली थी।उक्त मामले में पुलिस ने 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को पुलिस ने सार्वजनिक शौचालय से 6 पेटी बीयर जप्त की गई थी। प्रार्थी गोवर्धन मायवाड़ की शिकायत पर पुलिस ने चंदन ठाकुर निवासी मासोद के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
उक्त कार्यवाही में निरी. राजेश सातनकर थाना प्रभारी मुलताई, उपनिरी. बसंत कुमार अहके चौकी प्रभारी मासोद, सउनि. महेश धाकड, आरक्षक शिवराम परते,आरक्षक मेहमान कवरेती की भूमिका रही।