Sun. Dec 22nd, 2024

सार्वजनिक शौचालय शुरू करने पहुंचे नपा अमले को महिलाओं के विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा
रहवासियों व दुकानदारों ने एसडीएम को की थी शिकायत


मुलताई। नगर के विवेकानंद वार्ड में कन्या शाला की रिक्त भूमि पर बनाए गए सार्वजनिक शौचालय को पूर्व में नगरपालिका द्वारा कटीली तार की फेंसिंग लगाकर बंद कर दिया था।गुरुवार को फव्वारा चौक के व्यापारियों तथा अन्य द्वारा एसडीएम को शिकायत के माध्यम से सार्वजनिक शौचालय बंद किए जाने से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया था। वही व्यापारियों ने नगरपालिका पहुंचकर भी ज्ञापन दिया गया था। एसडीएम तृप्ति पटेरिया द्वारा नगर पालिका सीएमओ को तत्काल कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु लिखा गया था। एसडीएम कार्यालय से लिखित मिलने के बाद सीएमओ तत्काल नगर पालिका अमले को लेकर विवेकनंद वार्ड में बंद किए गए शौचालय की सफाई तथा नेट बांधने पहुंचे। जहा अमले को देख आस पास की रहवासी महिलाओ ने शौचालय शुरू किए जाने का जमकर विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद नगरपालिका अमले को एसडीएम से लिखित आदेश मिलने के बाद भी शौचालय शुरू करवाए बिना खाली हाथ बैरंग लौटना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *