सी एम राइस के विद्यार्थियों को शीघ्र मिलेगा निशुल्क आवागमन सुविधा का लाभ
मुलताई। सी एम राइस के विद्यार्थियों को शीघ्र निशुल्क आवागमन सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। स्कूल में वर्तमान में ग्यारह स्कूल बसे आ चुकी है। वही अभी 11 बसे आना शेष है। बताया जा रहा है की सभी मार्गो पर उक्त बसों का संचालन होगा। 15 किलोमीटर दूरी के दायरे में इन बसों को चलाया जाएगा। स्कूल से 3 किलोमीटर दूर रहने वाले विद्यार्थी इस विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले संकेगे। बताया जा रहा है की 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम में बस की हल्टिंग रहेगी। जो सुबह निकलकर रास्ते के ग्रामों से सी एम राइस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल तक पहुचाएंगी, वही छुट्टी के बाद वापस छोड़ने जायेगी।
बस में महिला कंडक्टर रहेगी सी एम राइस स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने वाली बसों में महिला कंडक्टर कार्यरत रहने की जानकारी है। बताया जा रहा है की बस में लड़के लड़कियां साथ में आवारा करेंगे। जिन्हे सुरक्षित गांव से स्कूल तथा स्कूल से वापस गांव तक पहुंचाने में महिला कंडक्टर अहम भूमिका में होगी।