सेवानिवृत्त प्रधानअध्यापिका के नाम किया वृक्षारोपण
मुलताई। नगर के हिन्दी उर्दू माध्यमिक शाला मुलताई में राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार गगनदीप खेरे ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया। जिसमें इसी स्कूल से सेवानिवृत्त हुई प्रधान अध्यापिका ताप्ती पुराण अनुवादिका श्रीमति कलावती मान्धाता एवं ताप्ती पुराण संशोधिका श्रीमति आर.के. खेरे की स्मृति में वृक्षारोपण किया।