सोनेगांव मे जंगली कुत्तों ने किया आठ बकरियों का शिकार!
दुनावा। चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनेगांव में जंगली कुत्तों द्वारा 8 बकरियों का शिकार किए जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुरनलाल चौरासे की पत्नी इंदिरा बाई चौरासे बुधवार अपनी बकरिया को लेकर खेत गई थी, उन्होंने अपनी बकरियों को पास में ही जंगल में चरने के लिए छोड़ दिया, और पास में स्थित अपने खेत में निंदाई करने में जुट गई। शाम को जब बकरियों को तलाशा तो बकरी नहीं मिली काफी ढूंढने पर उनकी तीन बकरी तथा बकरियों के चार बच्चे मृत पाए गए। मृत बकरीरी तथा बच्चे जिन्हे आधा अधूरा खा भी लिया था।वही बड़ा बकरा जिसका पेट जंगली कुत्ते द्वारा फाड़ दिया गया था जो जीवित था बाद में घर लाने पर उसकी भी मौत हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि बकरिया जंगली कुत्ते के शिकार हुए है। ग्रामीणो ने जंगल में जंगली कुत्ते घूमते हुए देखे गए थे जिसके चलते जंगली कुत्तों द्वारा बकरियों पर घात लगाकर हमला कर उन्हें अपना शिकार बनाने की संभावना को बल मिलता है। बहरहाल बकरियों के मारे जाने से ग्रामीण को हजारों रूपयो की आर्थिक नुकसान होने की बात सामने आ रही है।