सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, नाबालिग से दुष्कर्म,बर्थडे पार्टी का झासा देकर घर से ले गया, आरोपी गिरफ्तार

बैतूल। जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के ने सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी अपने चचेरे भाई के मोबाइल पर सोशल मीडिया चलाती थी, जहां उसकी आरोपी नाबालिग से दोस्ती हुई। 24 फरवरी को आरोपी ने किशोरी को बर्थडे पार्टी में चलने का झांसा दिया और रात में उसे घर से बाहर ले गया। आरोपी किशोरी को एक खेत में ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद आरोपी किशोरी को चिचोली की एक लॉज में ले गया और वहां रात भर रुका रहा। अगले दिन आरोपी ने अपने एक दोस्त को बुलाया और उसकी मदद से किशोरी को बस स्टैंड पर छोड़ दिया, जहां वह अपने परिजनों से मिली।
पीड़िता ने शुक्रवार को शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर के अनुसार आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। रविवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
MinorCrime #SocialMediaAbuse #CrimeAgainstChildren #OnlineSafety #JusticeForVictims #BetulNews #TaptiSamanvya