स्कुटी,मोटर साईकिल की हुई भिडंत,1 की मौत दो घायल
मुलताई।नगर की सीमा से सटे कामथ क्षेत्र में गुरुवार सवा पांच बजे लगभग सर्विसिंग सेंटर के सामने स्कूटी तथा मोटर साईकिल की आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई।हादसे ने एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जबकि स्कूटी पर पीछे बैठा युवक तथा मोटर साईकिल स्वर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार आयुष पिता अशोक बामने 23 वर्ष निवासी शारदा नगर, राहुल पिता श्रीराम मालवीय 26 वर्ष दोनो स्कूटी पर सवार होकर कामथ की ओर जा रहे थे।इसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे मोटर साईकिल सवार शिव पिता वामनराव वानखेड़े 20 वर्ष निवासी छिंदवाड़ा से आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई। जिससे आई चोट के कारण आयुष की मौके पर ही मौत हो गई। वही शिव तथा राहुल को गंभीर चोट आई।घायलों को ऑटो के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पदस्थ ड्यूटी डाक्टर ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। हादसे में शिव को सिर तथा माथे पर गंभीर चोट आई।जबकि राहुल के पैर कमर पीठ में चोट आने से वह खड़े भी नही रह पा रहा था।दोनो घायलों को प्राथमिक उपचार कर रेफर किया गया।