स्कूल बस में लगी आग,समय रहते बुझाई बड़ा हादसा टला

मुलताई। नगर के मसोद रोड पर संचालित निजी स्कूल की बस में छुट्टी के बाद बच्चों को घर पहुंचाने निकली स्कूल बस में बैतूल रोड पर अचानक आग लग गई।आग लगने के बाद धुआं उठने लगा,जिसे देखकर दुकान में आग लगने की स्थिति में आग बुझाने वाले अग्नि शमन यंत्र की मदद से तत्काल आग पर काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
मिली जानकारी अनुसार मासोद रोड पर स्थित न्यू कार्मल स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने वाली बस में शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे लगभग बैतूल रोड पर अरिहंत लॉन के सामने मार्ग पर बच्चों को छोड़ने के लिए बस रुकी। इस दौरान बस में अचानक आग लगने से धुआं उठने लगा। जिसे देख पास स्थित शो रुम पर मौजूद युवक द्वारा अग्नि शमन यंत्र लाकर आग बुझा दी। बताया जा रहा है कि बस से अधिकांश बच्चे उनके स्टॉप पर उतार दिए थे।आखिरी के बच्चों को उतारते वक्त अचानक आग लग गई।जिसे समय रहते बुझा दिया गया,जिससे बड़ा हादसा टल गया।