स्वच्छता ही सेवा के तहत परिचर्चा का हुआ आयोजन
मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कि संयुक्त इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा पर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर वर्षा खुराना द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना महिला इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डॉ. नरेंद्र हनोते ने स्वच्छता पखवाड़ा पर व्याख्यान दिया। डॉअभिनीत सरसोदे ने छात्र छात्राओं को बताया कि हमें अपने आस पास के वातावरण को स्वच्छ रखते हुए अन्य सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई का भी ध्यान रखना है। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.एल एल राउत द्वारा छात्र छात्राओं को स्वच्छता एवं साफ सफाई की जानकारी दी गई।
डॉ.अभिनीत सरसोदे ने बताया कि वृक्षारोपण करने के साथ साथ पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए पॉलिथिन का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। डॉ. वर्षा ठाकरे ने बच्चों को गुटखा तंबाकू का सेवन न करने एवं अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की बात कही। जिससे परिसर में स्वच्छता का वातावरण बना रहे। इस अवसर पर समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।