स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी महामंडलेश्वर के करकमलों से शॉपिंग मॉल का हुआ शुभारंभ
मुलताई। नगर के बैतूल रोड पर यूनियन बैंक के बाजू में लक्ष्मी भवन में शहर के पहले शॉपिंग मॉल का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। शॉपिंग मॉल का शुभारंभ परम पूज्य स्वामी अखिलेश्वरानंद जी गिरी महामंडलेश्वर के कर कमलों से दोपहर करीब 1बजे संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है की नगर के पहले शॉपिंग मॉल में सभी तरह के दैनिक दिनचर्या का सामान नागरिकों को अब एक ही छत के नीचे आसानी से उपलब्ध होने लगा। जहा अब नागरिक चलते चलते अपनी जरूरत के सामान की खरीददारी कर सकेंगे। शापिंग मॉल के सुभारंभ अवसर पर संचालकगण तथा गणमान्य नागरिक तथा मॉल संचालकगण के परिजन प्रमुख रूप से मौजूद थे।