स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर किया सूर्यनमस्कार
मुलताई । नगर के मासोद रोड पर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (पी एम श्री) में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमे शाला की छात्राओं सहित नगर के गणमान्य नागरिकों को भी कार्यक्रम मे आमत्रित किया गया था।
उपस्थित अतिथियों,गायत्री परिवार की योगाचार्य मीरा देशमुख,नारायण देशमुख,गायत्री परिवार के वरिष्ठ दिल्ली,मुराद नगर से पधारे नरेश साहू ,शिक्षा समिति के जगदीश कोडले,वार्ड पार्षद महेंद्र जैन,पूर्व पार्षद श्रीमती बरखा पठाडे,एवम प्राचार्य एम,एल, विश्वकर्मा ,नसीर खान सर द्वारा मां सरस्वती एवम स्वामी विवेकानन्द जी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन,पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।इस दौरान उपस्थित अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया।
तत्पश्चात गायत्री परिवार के योगाचार्य,नारायण देशमुख एवम मीरा देशमुख ने उपस्थित छात्राओं एवम शिक्षक, शिक्षिकाओ को सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं के साथ सूर्यनमस्कार,एवम भस्त्रिका,कपाल भाती अनुलोम,विलोम, भ्रामरी प्राणायाम के साथ ओमकार ध्यान आदि सामूहिक रूप से कराया गया। साथ की गायत्री परिवार के योगाचार्य एवम नगर विकास प्रफूटन समिति के अध्यक्ष नारायण देशमुख ने उपाथित सभी छात्राओं एवम शिक्षक, शिक्षिकाओ को नियमित ,प्रतिदिन एक घंटा योग आसन, प्राणायाम को करते रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर शाला परिवार के प्रवीण जैन,राजेश जैन,महेश चौकीकर, ननोटे सर, सी, एल, मोरले,,रश्मि बाथरे,प्रदीप रगड़े,माधवी गोस्वामी,कविता हरोड़े,आरती गुप्ता,ममता शर्मा ,गीता गायकवाड, आदि उपास्थि रहे ,योग के पश्चात सभी को अंकुरित आहार दिया गया। इस कार्यक्रम का संचालन रश्मि बाथरे ने किया।