हजरत तकिया वाले बाबा का दो दिवसीय उर्स आज से
मुलताई।नगर के राम नगर रेल्वे पटरी के पार स्थित सर्व धर्म सद्भाव के प्रतिक सूफी संत हजरत सैयद तकिया वाले बाबा रहमतउल्ला अलेह का उर्स मुबारक प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 18 और 19 फरवरी को मनाया जा रहा है।जिसमे शान ए ताज कमेटी द्वारा आज 18 फरवरी को दोपहर बस स्टैंड से संदल निकाला जाएंगा जो नगर में गस्त करता हुआ दरगाह शरीफ पहुचेंगा,जहां हजरत को अकीदत के साथ चादर पेश कर मुल्क में अमनो अमान शांति भाई चारे की दुआ मांगी जायेंगी।वही 19 फरवरी सोमवार शाम 6 बजे से कमेटी द्वारा दरगाह शरीफ के पास भंडारा प्रसादी,आम लंगर का भव्य आयोजन किया गया है।जिसमे शान ए ताज कमेटी द्वारा नगर की जनता से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की गई है।दो रोजा उर्स मुबारक के अवसर पर शमा महफिल का भी आयोजन किया गया है,जिसने सूफी संतों का आगमन होंगा।