हरदा की घटना से प्रशासन अलर्ट मुलताई में फटाखा गोदामों का किया निरिक्षण
मुलताई। स्थानीय प्रशासन मंगलवार को मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट के बाद अब अलर्ट हो गया है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने नगर के पटाखा गोदामों की जांच की।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह एसडीएम तृप्ति पटेरिया, एसडीओपी नितेश रावत और तहसीलदार अनामिका सिंह ने टीम के साथ नगर में स्थित पटाखा गोदामों की जांच की। इस दौरान उन्होंने बीच बस्ती में रखे बारूद को हटाने के निर्देश दिए।
नगर के बीच में पटाखा गोदाम
बता दें कि मुलताई और आसपास के क्षेत्र में बस्ती के बीच में ही लाइसेंसी पटाखा गोदाम संचालित किए जा रहे है। इससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। लोगों ने गोदामों को शहर से बाहर संचालित करने की मांग की।