हाईवे पर खड़े ट्रक को मारी टक्कर, 20 फीट निचे खेत में गिरा ट्रक
मुलताई। नगर से होकर निकलने वाले भोपाल नागपुर हाईवे पर ग्राम चैनपुर के पास सोमवार सुबह 5:30 बजे दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। एक ट्रक हाईवे से करीब 20 फीट नीचे खेत में जा गिरा। वहीं टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक दुर्घटना के तुरंत बाद मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र से क्वाइल लेकर जा रहा ट्रक के चालक द्वारा चैनपुर के पास ट्रक को पुलिया के पास खड़ा किया था। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार ट्रक जो कि राजस्थान आरटीओ से पंजीकृत है जिसमें बिनोला खल्ली भरी हुई थी ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के कारण बिनोला से भरा ट्रक हाईवे से खेत में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाले ट्रक का चालक दुर्घटना के बाद मौके से भाग गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।