हिवरखेड़ में ग्राम सभा का आयोजन नहीं होने की ग्रामिणो ने की शिकायत

मुलताई। विकासखंड प्रभात पटृन के अन्तर्गत की ग्राम पंचायत हिवरखेड में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाली ग्राम सभा का आयोजन नहीं किया जाने से ग्रामीणो में रोष है ग्रामिण ललित अलोने ने बताया कि प्रभात पटृन जनपद कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार ग्राम पंचायत हिवरखेड में 24/1/2025को ग्राम सभा का आयोजन करना था इस ग्राम सभा के प्रभारी श्रीराम कडू शिक्षक शासकीय स्कूल हिवरखेड को नियुक्त किया था लेकिन इस तारीख को ग्राम सभा नहीं करवा कर 27/1/2025को निर्धारित की गई और इस तारीख को ग्रामीण पंचायत में उपस्थित हुवे लेकिन सरपंच सचिव ने कहा कि कोरम पूरा नहीं होता तो ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू ने सबकी सहमति से दिनांक 7/2/2025की तारीख तय की गई लेकिन इस तारीख को ग्राम सभा में आवेदन देने ग्रामीणो ने देखा की ग्राम पंचायत भवन बंद है और दरवाजे पर ताला बंद पाया गया पंचायत में नहीं ग्राम सभा प्रभारी और सरपंच सचिव कोई नहीं मिला इसकी शिकायत ग्रामीणो ने जिला पंचायत सीईओ बैतूल को की और ग्रामीणो ने मांग की की लापरवाही करने वाले और शासन के आदेश को मजाक बनाने और पालन नहीं करने वाले ग्राम सभा प्रभारी श्रीराम कडू ,सरपंच और सचिव पर कार्यवाही की मांग की है।