होमगार्ड के 77 वें स्थापना दिवस पर कलेक्टर श्री बैंस ने ली परेड की सलामी
होमगार्ड फुल टाईम पुलिस पर्सन के रूप में कर रहे है काम,मा.राष्ट्रपति जी के उद्बोधन का हुआ वाचन
कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने होमगार्ड नागरिक सुरक्षा तथा आपदा प्रबंधन बल के 77वे स्थापना दिवस पर होमगार्ड स्टेडियम पर बल की सुरक्षा टुकड़ियों की परेड सलामी ली। इस अवसर पर माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के उद्बोधन का वाचन किया गया। माननीय राष्ट्रपति जी ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक आपदाओं में होमगार्ड जवानों द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा करते हुए और अधिक ऊर्जा के साथ काम करने का आव्हान किया।
कलेक्टर श्री बैंस ने होमगार्ड एवं आपदा आपातकालीन मोचन बल की सुरक्षा टुकड़ियों की सलामी ली। उन्होंने कहा होमगार्ड एवं आपदा सुरक्षा बल द्वारा अन्य सुरक्षा बलों के साथ कदम से कदम मिलाकर काम किया है। फिर चाहे वह राज्य में अतिवृष्टि हो या अन्य किसी प्रकार की आपदा होमगार्ड ने अपनी योग्यता एवं कार्य कुशलता से अनेक पीड़ितों को जीवन दान दिया है। उन्होंने कहा कि 77 वर्षों के अपने सेवा काल में आपने इन रेस्क्यू ऑपरेशन को अपने प्राणों की आहुति देकर भी पूरा किया। मैं सैल्यूट करता हूं, अपने साथियों को जो हमेशा अपने जीवन की परवाह न करते हुए मदद के लिए तत्पर रहते हैं।
महानिदेशक होमगार्ड ने दी शुभकामनाएं
होमगार्ड नागरिक सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन के महानिदेशक श्री अरविंद कुमार ने अपने स्थापना दिवस पर प्रेषित संदेश में कहां की एसडीईआरएफ के गठन के बाद होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं राज्य आपदा आपातकालीन मोचन बल में नित नई ऊंचाइयों को छुआ हैा उन्होंने लिखा कि विगत वर्ष में 16,798 व्यक्तियों को सुरक्षित बचाया गया एवं इस वर्ष माह नवंबर तक 18,464 पीड़ितों को होमगार्ड बल द्वारा सुरक्षित बचाया गया। कलेक्टर श्री बैंस द्वारा जवानो को प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए।
कर्तव्यनिष्ठ बल को सौपें प्रमाण पत्र
बाढ़, आपदा – प्रबंधन, सर्च रेस्क्यू ऑपरेशन एवं सौपे गए दायित्वों को परीश्रम, लगन से निर्वहन करने के लिए बल के 48 जवानों को कलेक्टर श्री बैंस द्वारा प्रशस्ती पत्र वितरित किए गए। बाढ़ आपदा – प्रबंधन, सर्च रेस्क्यू एवं वर्ष के दौरान सौंपे गये दायित्वों को लगन, परिश्रम व निष्ठा से निर्वहन करने के फलस्वरुप प्रशस्ती पत्र से पी.सी. श्रीमती सुनीता पन्द्रे, एएसआई श्री वीरन सिंह कुशराम, एएसआई (M) पी आर बारस्कर, एसआई श्री बलीराम सरयाम, एचएवी (S.M.) श्री अवधेश वर्मा, वा.चा. श्री घनश्याम, आर. श्री हेमराज, स.कर्म श्री राजकुमार, लक्ष्मण, सुनील, मेहुल, दयाराम, अशोक, प्रीति, अलकेश, प्रदीप, समर, भोलानाथ, मंगल, दिनेश, राकेश, राजकुमार, विशाल, विशाल, प्यूश, संदेश, दुर्गेश, मुकेश, राहुल वन, संतोष, जयपाल, रमेश, राजाराम, SK. योगेंद्र, SK. राजेश, SK. बालाराम, SK. तारेन्द्र, SK. सुखदेश, SK. बलराम, SK. रामराव, SK. विजय, SK. रामदयाल, SK. जावेद, SK. लीलाधर, SK. बन्डू, SK. सुरेश, SK. जगदीप को सम्मानित किया गया।