होली और रमजान के मद्देनजर पुलिस अलर्ट, शांति व सौहार्द बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च

होली पर्व और रमजान माह के मद्देनजर शहर में शाति, कानून -व्यवस्था और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। हुड्दगियों से निपटने = के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है। अधिकारी लगातार क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं। किसी भी – स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर रखी है। शहर से लेकर गांव तक पुलिस फ्लेग मार्च निकाला जा रहा है। इसी कड़ी में त्यौहार से पहले बुधवार शाम पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांति और सौहार्द का संदेश दिया।
एसपी अजय पांडे ने बताया कि शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्यौह्यार संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसमें आमजनों का सहयोग अपेक्षित है। लोग शांति वातावरण में त्यौहार मनाएं। विवाद अधवा हुड़दंग मचाने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की जाएगी। हर जगह पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं। जगह वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। नशे की हालत में पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है। प्रशासन की जगह पैनी निगाह है। उन्होंने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखना है
ये रहे मौजूद
पत्लैग मार्च में डीएसपी यातायात रामेश्वर धौबे, सीएसपी अजय राणा, डीएसपी एजेके राजेश बंजारे, रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली उमेश गोल्हानी, थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल, थाना प्रभारी देहात गोविंद राजपूत, निरीक्षक सचिन बट्टे, निरीक्षक प्रेमलाल यादव, निरीक्षक खेलचंद पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
और आमजन में सुरक्षा की भावना को सशक्त करना और किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकना था। एसपी ने कहा कि त्यौहारों को शाति, प्रेम और सौहार्द के साथ मनाएं, किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
ताकि विवाद की स्थिति से निपटा जा सके। यह फ्लैग मार्च एसपी अजय पांडे के निर्देश एवं एएसपी अवधेश प्रतापसिंह के नेतृत्व में कंट्रोल रूम से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, गोलगंज, बड़ी माता मंदिर, गणेश चौक, छोटा तालाब होते हुए आगे बढ़ा और अंततः शहर के तीनों थाना क्षेत्रों कोतवाली, कुंडीपुरा और देहात थाना से होते हुए संपन्न हुआ।