1 घंटे हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
मुलताई। नगर में मंगलवार दोपहर एक बार फिर अचानक मौसम में परिवर्तन आने से बादल बिजली और तेज हवा धुंध के साथ जोरदार बारिश प्रारंभ हुई। जिससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन अचानक हुई बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश के साथ तेज हवाएं चलती रही जिससे नगर के छोटे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हवा इतनी तेज थी कि दुकानों के सामने लगे पाल भी उड़ गए, जोरदार बारिश का दौर लगभग एक घंटा तक जारी रहा। मुलताई सहित आसपास के क्षेत्र में हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।मई के महीने में हो रही बारिश के बाद गर्मी से राहत मिल रही है। वही बारिश थमने के बाद धूप खिलने से उमस ने नागरिकों को हलाकान कर दिया।