मवेशियों के कोठे में लगी आग, 5 मवेशी जिंदा जले तीन गंभीर रूप से झुलसे
मुलताई। तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने वाले दुनावा चौकी के ग्राम सोनेगांव में गुरुवार
रात पौने दस बजे लगभग राजू रघुवंशी के खेत में बने गाय के कोठे में आग लग गई। आगजनी की घटना में 5 जानवर जिंदा जलकर मारे गए जबकि 3 जानवर गंभीर रूप से झुलसे गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मुलताई नगर पालिका की फायर टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू। आग लगने के कारण कोठे में बंधे 5 जानवर जल के मर गए,जबकि 3 जानवर झुलस गए जिनका उपचार किया जा रहा है आगजनी की सूचना पर फायर कर्मचारी मनोज सिंह,दीपक अहिरवार, गिरीश पीपले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।